🌹 प्रेम 🌹

प्रेम मेरा अतीत है। प्रेम मेरा वर्तमान । प्रेम मेरा आज है । प्रेम मेरी जान । प्रेम ही सोच थी । प्रेम ही संवाद । प्रेम ही अंदाज़ था । प्रेम ही आगाज़ । प्रेम जो पास है । यही तो खास है । जब यह साथ है । तभी बनी बात है। प्रेम एक गुलाब है। प्रेम एक जवाब है। प्रेम एक शबाब है। प्रेम बहुत लाजवाब है। यह वही खत़ है। जो किताब में छिपा था। यही वो सच है। जो ज़बान पर रुका था। ✍️ पूनम✍️✍️