TRIBUTE TO SOLDIERS
वीरों तुम हो शहजादे इस हिंदुस्तानी मिट्टी के दीवाने हो तुम परवाने इस हिंदुस्तानी मिट्टी के वीरों तुम हो देश के रखवाले अहले वतन पर मरने वाले इस हिंदुस्तानी मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के है अंदाज़ तुम्हारा जॉबाजी कर देते तुम धराशाही दुश्मन को अंधेरी गलियों में इस हिंदुस्तानी मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के हम गहरी निंद्रा में सोते हैं खुशियों के लम्हे यह खोते हैं होली खूनी रंगीली शामें बाहें इंसानों की थामे शत्रु तुमने कितने रौंदे मां के हो तुम रूहानी बंदे इस हिंदुस्तानी मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के तुम शान ए वतन, तुम जान ए वतन हो हमराज वतन की मिट्टी के जल के बुझते, बुझ के जलते कुलदीपक हो इस मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के ।