Posts

Showing posts from October 11, 2025

काजल

Image
  तुम्हारा  काजल दर्शाता है, कि जीवन में तुमने कितनी ही  सीमाएं बना रखी है और उन्हें पार  करने के लिए तुम परवश हो जाती हो । तुम्हारे मस्तक की बिंदी तुम्हारी भावनाओ  और मस्तिष्क के संतुलन को  दिखाती है । तुम्हारा नज़रो से नज़र मिलाकर  बालों को सँवारना तुम्हारे आत्मविश्वास की  पहचान है।तुम बाहर से जितनी सख़्त हो उतनी  भीतर से नर्म भी  तुम्हारे संघर्ष की व्यथा कोई क्या जाने?? तुम एक सत्य हो ना कि कोई भ्रम । तुम्हारे अवसाद तुम्हारे प्रयासरत होने  को दर्शाते हैं गर्मी की धूप में तुम  रूहफ़ज़ा का शरबत हो !! कभी व्यर्थ ही सोचती हूँ कि ये सब जो  हो रहा है क्या काफ़ी है? मेरे प्रयास मेरे अंदाज़ ,मेरा  पागलपन, मेरा एकांत,मेरा स्वाध्याय, मेरे सपने ,मेरी व्यथा और मेरी प्यास, मेरा विश्वास? मेरी हर एक  सांस जिसका मूल्य लगाना असंभव है ।।            -✍️पूनम✍️✍️ Happy karwachauth ladies!!