REFLECTION OF MIRROR
एक बात जुबां पर आई है, दर्पण ने वह बात बताई है। संबंध क्या यह तेरा मेरा, रिश्ता है तुझसे गहरा। क्या सत्यता है बता दे मुझे, प्रतिबिम्ब को दिखा कर मुझे। तू मुझे क्या कहना चाहता है? कैसा गहरा यह नाता है। बाहरी रुप बहुत सुंदर है, जो दिखा क्या दिल के अंदर है? तन्हा दिल पूछता है तुझसे ? कैसा रिश्ता ये तेरा मुझसे ? बात न बना मुझसे झूठी, सुन कर तुझे मैंने अपनी आंखे मंदी। अब तो बता मैं कौन हूं? रूह की हूं मैं एक आवाज, या कि एक अहसास । मेरे भीतर की गहराई, आसानी से उसने बतलाई। तेरे भीतर भी खुदा सोता है, चेहरा तो बस एक मुखौटा है। जगा दे उस खुदा को तू भी, प्रतिबिम्ब को नयी राह दिखा दे तू भी। आंसू तुम बहा देना, थोड़ा सा मुसकुरा देना। तिरछे मुख बना कर क्या तुम चिढाओगी, तेरे भीतर का आघात, दर्पण जानता है एक एक बात। अंदर के प्रतिद्वंद्वियों को तू, पक्ष विपक्ष की जंगों को। दर्पण को स...