Posts

Showing posts with the label SPECIAL POEM

तुम

Image
तुम स्वयं ही अपने भाग्य के निर्माता हो।        -✍️पूनम,✍️✍️

अनकही

Image
एक दिन तुम्हारी अनकही बातें,कोई जरुर सुनेगा, मेरा वादा है तुमसे!!       -✍️ पूनम ✍️✍️

रचना

Image
तुम बहुत खास हो। मुझे तुमसे उम्मीद है, कि तुम बेहतर से बेहतरीन बनने में कोई, कसर नहीं छोड़ोगे। ठोकरे बहुत कुछ सिखाती हैं। जीने का तजुर्बा दे जाती हैं। तुम तुम्हारे जीवन की, वह किताब हो जिसके पन्ने, कोरे हैं। बस तुम ही उस पर, रचना लिख सकते हो। कोई और नहीं।            - ✍️पूनम ✍️✍️

स्त्री

Image
  जिस तरह गमले में लगे पौधे को प्रकाश ,जल ,वायु तथा मिट्टी की आवश्यकता होती है उसी तरह स्त्री को सम्मान ,सहयोग, प्रेम ,तथा आत्मनिर्भरता की आवश्यकता होती है। तो आप क्या स्त्री की जड़ो को मज़बूत करने का कार्य कर रहे है??               -✍️ पूनम✍️✍️

शांति

Image
मोक्ष पाने के लिए, परमात्मा को मानना पड़ेगा। शांति को पाने के लिए, इच्छाओं को जितना पड़ेगा। सफलता पाने के लिए, अध्यात्म को अपनाना पड़ेगा।             -✍️पूनम✍️✍️

करवटें

Image
करवटें बदलकर रातें गुजारते गुजारते, थक गए हो तो स्वीकारो कि तुम गलत हो। मुखोटे बदलते बदलते भूल गए हो तो स्वीकारो सत्य ही स्वाभिमान है असली चेहरे की अलग पहचान है। रोशनी की अंजलि भरकर अपने अंदर उड़े लो क्योंकि बहरूपिए हो तुम स्वीकारो की खुद में एक उद्देश्य, सत्य, पवित्रता, प्रेम, उत्साह और स्थिरता का दीया, प्रज्वलित करने से ही बात बनेगी अन्यथा अंधकार में जिंदगी हर किसी को पीड़ा ही देती है।                     -✍️पूनम✍️✍️

लिबास

Image
लिबास पर क्यों करता  है अभिमान??? थोड़े अपने लहजे को भी, शालीन बना!! गजब की बनावटी और, तनहा है जिंदगी। हो सके तो सादगी को, अपना सौंदर्य बना।।    -✍️पूनम✍️✍️

रावण

Image
इस कलयुग में हर इंसान के अंदर राम और रावण दोनों ही उपस्थित है,जरूरत है तो, अपने अंदर के रावण को मारने  की और राम को जिंदा रखने की।           -✍️पूनम✍️✍️             

नवरात्रि

Image
हमारा समाज स्त्रियों की योग्यता को स्वीकार नहीं  करता है। यदि वह ऐसा करें  तो  दुनिया ही बदल जाए।    - ✍️पूनम ✍️✍️

हां मैं सांवली हूं

Image
हां मैं सांवली हूं। मुझे मेरे सौंदर्य से नहीं, मेरे गुणों से जानो। हां मैं सांवली हूं! मुझे मेरी योग्यता से, पहचानो। हां मैं सांवली हूं। मुझे अनभिज्ञ ना जानो। हां मैं सांवली हूं। मुझे मुश्किलों में, ना डालो।       - ✍️पूनम्✍️ ✍️

कीमत

Image
गुम हो ना जाना, जिंदगी के बाजार में। यहां हर खिलौने की, अपनी कीमत है।         -✍️पूनम ✍️ ✍️

रिश्ता

Image
 तुम्हें नहीं पता कि; तुम कितने खास हो पर मुझे बखूबी विश्वास है, कि तुम मेरे पास हो। हरदम रूह में बसते हो, कि तुम मेरी सांस हो।         -✍️ पूनम✍️✍️

Mera Hindustan

Image
हर हालत से लड़ता है हिंदुस्तान। क्योंकि विश्वात्मा है हिंदुस्तान। आज भी समझौते करता है हिंदुस्तान। क्योंकि अनुभवों से सीखता है हिंदुस्तान। अपनी हर बात पर हमेशा टिका है हिंदुस्तान। इसलिए हर क्षण पनप रहा है हिंदुस्तान। जांबाजों की भूमि है हिंदुस्तान। आवाम की आवाज है हिंदुस्तान। उड़ना जानता है हिंदुस्तान। पंखों को हल्का रख घोसले बनाता हैं हिंदुस्तान। जलधारा सा पवित्र है हिंदुस्तान। तभी तो सबका मित्र है हिंदुस्तान।              -✍️पूनम ✍️✍️ Happy independence day to all.

खुशनसीब

Image
हमसे जुड़े रहना आपकी, खुशनसीबी है, क्योंकि, हम वह खुराक हैं जो, दिल का इलाज करती है।।             -✍️पूनम✍️✍️

छिपी मुस्कान

Image
यकीनन तुम हमें पसंद हो, क्योंकि, तुम हमें छिप, कर देखते हो। गुजारिश है, कि एक रोज मिलने आओ।     -✍️पूनम✍️✍️

एक पंक्ति

Image
तुम जैसे भी हो, बेहद बिंदास हो। बस चाहिए तुम्हें  कोई समझने वाला।         -✍️पूनम ✍️✍️

मां

Image
मां तुमने मुझे संवारा है। मेरे व्यक्तित्व को निखारा है। जिंदगी की किताब से बुरे पन्नों को फाड़ा है। मां तू अस्तित्व हमारा है। सुख दुख तुमसे बांटती हूं, प्यारी सूरत निहारती हूं। जिंदगी के सवालों में , उत्तर तू हमारा है। तू निश्चल, पवित्र ,अमृत धारा है। तू वह वह खिताब है, जिसे ईश्वर ने हम पर वारा है। तेरा साथ मुझे बेहद प्यारा है। पथभ्रष्ट नहीं होने दिया। विचारों को सुदृढ़ किया। सपनों को पूरा करने का, संकल्प मेरे भीतर उजागर किया। मां तू ईश्वर का दिया, आशीर्वाद बहुत प्यारा है। तूने मुझे संवारा है। तेरी गोद में स्वर्ग हमारा है।          -✍️पूनम✍️✍️

धर्म

Image
खुश रहिए। आज के युग में, खुश रहना ही, उपयुक्त धर्म है।। -✍️पूनम✍️✍️

मुझ में है।

Image
जिसे ढूंढा जमाने में, वह मुझ में है। जिसे चाहा जी भर के, वह मुझ में है। जिसे पाया खुदा से, वह मुझ में है। जिसे मांगा सबसे, वह मुझ में है। जिस ओर दिल की राहें खुलें, वह मुझ में है। जिस अनंत को, ब्रह्मांड में खोजा, वह मुझ में है। जो सफर तय कर रहा हूं, वह मंजिल मुझ में है। क्यों बाहर, खोजता रहा, खुशियों को, यह उम्र भर की, उदासी मुझ में है।                   -  ✍️पूनम✍️✍️

मुझे लिखना है।

Image
मुझे लिखना है,उस दिल के लिए, जो तनहा है पर बेहद मीठा। मुझे लिखना है ,उस सांस के लिए, जो धीमी सी आहट देती है। मुझे लिखना है बेपनाह प्रेम के लिए, जो अधूरा होने पर भी तृप्त है। मुझे लिखना है उस चेहरे के लिए, जिसकी बेश कीमती मुस्कुराहट, मुझे आकर्षित करती है। मुझे लिखना है उसके वास्ते, जिसके अलग है रास्ते। मुझे लिखना है उस लेखनी से, जो मेरे स्वाभिमान की है। स्याही उसे बनाकर बेपनाह, प्रेम की उम्मीदों को जगाना है तुममें और धीरे से कागज पर कुछ निशान, छोड़नै हैं जो, तुम्हारे दिल को छूए।।              -✍️पूनम ✍️✍️