आपका वक्त कैसा है?
वक्त गुजरा है? या वक्त कटा है ? सोचना यह है, वक्त ने आपको वक्त पर क्या सिखाया है? वक्त बहुत कम है , या वक्त बहुत अधिक है? सोचना यह है, वक्त ने उठाया है या आपको गिराया है? वक्त अपना है? या बेगाना है? वक्त बहुत कड़वा है, या मधुर तराना वक्त ने सुनाया है? वक्त बेईमान है? या आपका अभिमान है? सोचना यह है , क्या वक्त ने रो कर हंसना सिखाया है? ✍️ पूनम ✍️ ✍️