Posts

Showing posts with the label SPECIAL POEMPOEMS

एक अरसे से

Image
शब्दों को कविता में ढालना शुरू कर  दिया है हमने क्योंकि एक अरसे से इंसानों  से उलझना छोड़ दिया है हमने ।।          -✍️ पूनम ✍️✍️

काजल

Image
  तुम्हारा  काजल दर्शाता है, कि जीवन में तुमने कितनी ही  सीमाएं बना रखी है और उन्हें पार  करने के लिए तुम परवश हो जाती हो । तुम्हारे मस्तक की बिंदी तुम्हारी भावनाओ  और मस्तिष्क के संतुलन को  दिखाती है । तुम्हारा नज़रो से नज़र मिलाकर  बालों को सँवारना तुम्हारे आत्मविश्वास की  पहचान है।तुम बाहर से जितनी सख़्त हो उतनी  भीतर से नर्म भी  तुम्हारे संघर्ष की व्यथा कोई क्या जाने?? तुम एक सत्य हो ना कि कोई भ्रम । तुम्हारे अवसाद तुम्हारे प्रयासरत होने  को दर्शाते हैं गर्मी की धूप में तुम  रूहफ़ज़ा का शरबत हो !! कभी व्यर्थ ही सोचती हूँ कि ये सब जो  हो रहा है क्या काफ़ी है? मेरे प्रयास मेरे अंदाज़ ,मेरा  पागलपन, मेरा एकांत,मेरा स्वाध्याय, मेरे सपने ,मेरी व्यथा और मेरी प्यास, मेरा विश्वास? मेरी हर एक  सांस जिसका मूल्य लगाना असंभव है ।।            -✍️पूनम✍️✍️ Happy karwachauth ladies!!

झरोखा

Image
झाँक  लिया करो कभी  झरोखों से बाहर तुम,चार  दीवारी के भीतर कितने  दिन दिल लगाओगे??       -✍️पूनम ✍️✍️

मर्यादा

Image
मर्यादा ही जीवन है । मर्यादा है तो उत्तम है । मर्यादा में जब राम  पुरुषोत्तम है, तो क्यों  ना हम तुम है? यदि तुम में मर्यादा है? तो तुम ख़ास हो, तुम  विश्वास हो, तुम सत्य  और विजय के पास हो ।     -✍️पूनम ✍️✍️

धनवान

Image
शान्ति, धैर्य और सहजता , यदि आप में है तो संभाल कर रखे।यही आप को दूसरों  से अलग और धनवान बनाते है ।               -  ✍️पूनम ✍️✍️

संदेश

Image
तुम मेरे लिए सुगंधित, इत्र की शीशी के समान हो  जो जिस दिन भी खुलेगी, मेरे आत्मा रूपी धरातल को सुगंधित ही करेगी। बस सुगंध  को  स्वयं में समेटे हुए तुम स्वयं की कीमत को खुद ही आंक लो, विश्वास मानो में, तुम पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाना चाहती। बस तुमसे अपने जीवन को, सुगंधित बनाना ही मेरा लक्ष्य है।            ✍️ पूनम✍️✍️

तेरे किस्से

Image
ए दिल तेरी सिसकियों की आवाज सुन रही हूं मैं, तेरे गहरे घाव धुल रही हूं मैं । कलम लेकर खड़ी हूं मैं, तेरे किस्सों की किताब लिख रही हूं मैं।               -✍️पूनम,✍️✍️

गुलफाम

Image
खुद को महकने दो, गुले - गुलफाम में, क्या पता माली को, कब तुम्हारी जरूरत पड़े।।           -✍️पूनम✍️✍️

पंक्तियां

Image
तनाव मत लीजिए, जो कुछ होने वाला है, वह महत्वपूर्ण है और पहले  से ही तय है।         - ✍️पूनम✍️✍️

गिरे पत्ते

Image
वृक्ष से गिरे हुए सूखे पत्ते, को भी पता होता है कि, मुझे हवा के रुख के साथ, ही आगे बढ़ना है। तुम भी हवा के रुख के साथ आगे बढ़ो, प्रकृति तुम्हारी अवश्य ही सहायता करेगी।          -✍️पूनम,✍️✍️

रचना

Image
तुम बहुत खास हो। मुझे तुमसे उम्मीद है, कि तुम बेहतर से बेहतरीन बनने में कोई, कसर नहीं छोड़ोगे। ठोकरे बहुत कुछ सिखाती हैं। जीने का तजुर्बा दे जाती हैं। तुम तुम्हारे जीवन की, वह किताब हो जिसके पन्ने, कोरे हैं। बस तुम ही उस पर, रचना लिख सकते हो। कोई और नहीं।            - ✍️पूनम ✍️✍️

ज्ञान

Image
स्वयं को ज्ञान से जोड़ें रखें, क्योंकि ज्ञान है ,तो ,ध्यान है। ज्ञान है ,तो ,जहान है।        - ✍️पूनम ✍️ ✍️

उम्र

Image
उम्र को हराना हो, तो शौक जिंदा रखिए। दोस्त कम रखिए, और चुनिंदा रखिए।             -✍️पूनम ✍️✍️

सुकून

Image
सुकून चाहिए मुझे, क्या कोई दे सकता है? महफिल की जरूरत नहीं, क्या कोई साथ चल सकता है?                   -✍️पूनम ✍️ ✍️

चिंतन

Image
जीवन को सुंदर बनाने के लिए, अपनी क्षमताओं को बढ़ाना पड़ेगा। केवल चिंतन करने से कुछ नहीं होगा।                   -✍️पूनम ✍️ ✍️

उत्तरदायित्व

Image
स्वयम से स्वयं के बीच का  युद्ध ही अंतर्द्वंद है। तुम्हारी प्रतियोगिता सिर्फ  तुम से ही होनी चाहिए। इस युद्ध में विजयी होना तुम्हें ईश्वर का दिया हुआ उत्तरदायित्व है।            -✍️पूनम्✍️✍️

सब्र

Image
बेहद की इच्छा मत कर, थोड़े में ही सब्र कर। क्या लेकर आया तू, खुद पर इतना नहीं फक्र कर। सालों को बदलना ही है, पर तू कितना बदल पाया। यही देखना है तुझे आज, खुद में तू कितना ठहर पाया।            -✍️ पूनम ✍️✍️

काबिल

Image
खुद को काबिल बनाइए, हर उस परस्थिति के लिए, जो आपको निचोड़ तो सके, पर  तोड़ न सके। सुना तो सके पर, हिल न सके। बात तो सके पर, गुमराह न कर सके। भटका तो सके पर, अपंग न बना सके। सुलगा तो सके पर, बुझा ना सके।      -✍️पूनम ✍️✍️

अनंत मुस्कान

Image
बरसात की एक बूंद, को , तरसता है यह दिल। शाखाओं के सूखने से, मचलता है यह दिल। काश दिल की जमीन पर, मेहनत का अंकुर फूटे। आशाओं की भर में, पुष्पवली झूमें। तितलियां मंडरा ने लगी, मेरे दिल के जहां में। सफलता की बारिश में, भीगूं नाचूं  अनंत मुस्कान में।।           -✍️पूनम✍️✍️

वक्त के धागे

Image
वक्त के धागे में, पिरोए थे कुछ सपने। कुछ को मैंने सच बनाया, उसे पर लगी हंसने। चलो इसी बहाने हंस लिया, बेहतर से बेहतरीन बनने का, रास्ता मैंने खोज लिया। आज मैं खुश हूं, क्योंकि वक्त ने मेरा हिसाब, कर दिया। परिश्रम मैंने किया, और घाव उसने भर दिया।।         -✍️पूनम✍️✍️