TRIBUTE TO SOLDIERS
वीरों तुम हो शहजादे
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के दीवाने हो तुम परवाने
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
वीरों तुम हो देश के रखवाले
अहले वतन पर मरने वाले
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
है अंदाज़ तुम्हारा जॉबाजी
कर देते तुम धराशाही
दुश्मन को अंधेरी गलियों में
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
हम गहरी निंद्रा में सोते हैं
खुशियों के लम्हे यह खोते हैं
होली खूनी रंगीली शामें
बाहें इंसानों की थामे
शत्रु तुमने कितने रौंदे
मां के हो तुम रूहानी बंदे
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
तुम शान ए वतन, तुम जान ए वतन
हो हमराज वतन की मिट्टी के
जल के बुझते, बुझ के जलते
कुलदीपक हो इस मिट्टी के
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के
इस हिंदुस्तानी मिट्टी के ।
Jai Hind
ReplyDelete