बंधन







रक्षाबंधन का पर्व है आधार,
भाई-बहन बंधन में बंधे हजार।
रोली टीका धागा और सत्कार,
बहन भाई के बीच बढ़े प्यार।
साझा करें एक दूजे से हर बात,
साथ रहे चाहे दिन हो या रात।
दिल मिले और मिले खुशियों की सौगाध,
मीठे रहे रिश्ते हो जीवन भर का साथ।
उपहारों ने दिल है ,जीता,
बहनों ने खिलाया है मीठा।
दीपक की लौ जल जल उठे,
बहना के मुख पर दुआएं सजे।

                 -✍️पूनम✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

The Pregnant Deer