Happy Women's day
नारी तू है फूलों की क्यारी ,
अब आगे बढ़, है तेरी बारी।।
सींचा इस क्यारी को किसने,
जाना है नारी को जिसने।।
तेरी महिमा अनोखी है नारी,
तुझ में समाई , सृष्टि यह प्यारी।
चेष्टा अब करनी है तूने,
क्योंकि स्वेच्छा ,से है जीना तूने।
आज आंगन में ,गूंजेगी किलकारी,
भारी शक्ति समाई ,है तुझ में नारी।
हर उपवन को तूने ही महकाया,
खुशबू से हर घर को सजाया ।
तेरा साथ है सबको भाया,
मैंने माना, तू है जीवन का साया।
वात्सलता की तू है, ठंडी छाया,
कोई ना जाने तू ,है कैसी माया।
मानवता का नारी,है संदेश,
बदल कर हर सांस में भेष ।
जीता है जिसने सारा देश,
ऐसी नारी तुझे सलाम।
सभी केतू आए काम ,
जीवन में मां का है एक नाम।
मसलों को देकर सही अंजाम,
दिखलाया कर के हर काम ।
ऐसी उस नारी को सलाम ,
आंचल की हर तार की कसम।
इंतजार नहीं करेंगे हम,
तार तार को जोड़कर आज।
बना देंगे खुद को सरताज,
नहीं झूठ हम टिकने देंगे आज।
इस आंचल को ना गिरने देंगे ,
हम प्यार आज करके देखेंगे।
छोड़ेगे जिंदगी के सारे गम,
सच करेंगे हर सपना,और खुश रहेंगे हम।
Comments
Post a Comment