मेरी मां

मां तुम मुझे जानती हो,
मेरी हर आहट को पहचानती हो।
एक तुम हो जो जिंदगी के हर पहलू,
को एक नए नजरिए से दिखाती हो।।

यूं तो मैं भी एक मां हूं,
पर मेरे दर्द की तुम हो दवा।
यूं तो मैं खुद से खफा हूं,
पर तुम ही हो मेरी वफा।।

मेरे तुम्हारे बीच है एक पाक रिश्ता,
तुम हो भगवान, स्वर्ग, और मेरी चेष्टा।
तुमने मुझे दिखाया मेरा चेहरा,
नटखट, चुलबुली, बेबाक मां पर मत रख पहरा।।

जिंदा रखो अपने बचपन को,
यह है मेरी मां का कहना।
लाख प्रयत्न करें कोई,
मत अन्याय को सहना।।

कदम रख ले एक नए आसमान पर,
पंखों को फैला ले एक नए पायदान पर।
हर क्षण को जी ले और हर राह को मोड़ दे,
जिसको चाहे तेरा खुदा तू उसको झकझोर दे।।

ज्यों पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है,
मेरी जिंदगी भी मेरी मां के इर्द गिर्द ही घूमती है।

Happy mother's day to all the lovely mothers.🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


                              ✍️ पूनम ✍️✍️

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee