सावन



 


सावन में भीगना ,
आंखों को मीचना।
अठखेलियां करती बूंदों को,
मुट्ठी में बंद कर लेना।
आंचल उड़ाना,
पैरों पर थिरकना ।
गाना गाती बूंदों को झटकना,
किसको नहीं अच्छा लगता है,?
ऐसे मौसम में बेवजह ही मुस्कुराना,
हमें सच्चा लगता है।

              -✍️पूनम ✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee