बेटियां



लाड लडाङ हैं बेटियां ,
घर की लाज हैं बेटियां।
भोली सी मुस्कान हैं बेटियां,
प्यार दुलार हैं बेटियां।
खुद में पहचान हैं बेटियां,
देश की शान हैं बेटियां।
मान सम्मान हैं बेटियां ,
आत्मविश्वास हैं बेटियां।
भीनी खुशबू सी बेटियां ,
अनोखे अनुभव सी बेटियां।
घर की रौनक सी बेटियां,
सर्वगुण संपन्न बेटियां।
सुख की पहचान हैं बेटियां ,
सोने की खान सी बेटियां ।
सुहाने मौसम सी बेटियां ,
मनमोहक झंकार सी बेटियां ।
मन की चाहत सी बेटियां,
अलबेली राह सी बेटियां।
सबकी प्यारी हैं बेटियां,
राज दुलारी हैं बेटियां।

         -  ✍️ पूनम ✍️✍️

Happy daughter's day to you.

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee