इच्छाएं

इंसान की इच्छाएं,
हर पल बढ़ती जा रही हैं।
और वह उन्हें ,
पूरी भी करना चाहता है।
पर उसे क्या यह पता है ?
कि क्षमताओं को बढ़ाने पर ही ,
इच्छाएं पूरी हो सकती हैं ।
तो सुनो ,एक गहरी बात,
खुद को अपनी क्षमताओं को ,
बढ़ाने पर केंद्रित करो।
ना की इच्छाओं को।
                 -✍️पूनम ✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee