अस्तित्व

जीवन की राहों में चलते चलते ,
खुशियों के रंग, एहसासों की रंग,
अपनेपन के रंग ,सौहार्द के रंग ।
विश्वास के रंग, धैर्य और साहस के रंग ,
बिखेरना ही मेरा अस्तित्व है ।
शायद कोई जो बहुत कोरा है ,
मेरे रंगों को सहेज ले।
               - ✍️पूनम ✍️✍️


होली के पर्व की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee