मां है वह!!!

मां है वह!!
मेरी कमान उसके हाथ में है।
उसके होने से लगता है ,
मेरा आसमान मेरे साथ में है ।
एक नहीं अनेकों खूबी है उसमें
कैसे कहूं वह मेरे दिल की
हर बात जानती है ।
साए की तरह मेरे साथ रहती है,
हर परेशानी का हल जानती है।
यूं तो लोगों के लिए ,
मैं उसकी छाया हूं।
पर मां, मेरे लिए ठंडी छाया बन जाती है।
मां है वह !!
सांसो में ही घुल आती है ।
तभी तो मेरे लिए वह जन्नत कहलाती है।।
                    -✍️पूनम✍️✍️

Happy Mother's day to all 🌹.

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee