चुस्कियां

चाय की चुस्की ने,
फिर से गर्म कर दिया।
तेरे आने की खबर ने,
कई बार आंखों को ,
नम सा कर दिया।
सर्द हवाओं में तेरे आने,
की महक सी है,
आज की कोहरे ने,
पुरानी यादों में जैसे,
कोई नया रंग सा भर दिया।
              -✍️पूनम✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

Blessings of life

Benefits of desi ghee