Posts

दीपावली मनाऐ सुहानी

Image
मिट्टी के दीए घर पर लाना जी, सबके घर रोशन कर जाना जी।  नित स्वच्छता जरूरी है,  मन के कोने की लेकिन अधूरी है।  घर आंगन को साफ करते हो तो,  दिल के आंगन को स्वच्छ कर जाना जी। मिट्टी के दीए घर पर लाना जी , सबके घर को रोशन कर जाना जी । राम जी अयोध्या पधारे हैं,  रोशन करो वह दिल जो अंधकार से हारे हैं।  नित ज्ञान का दीया जलाना जी,  दीपावली ऐसे मनाना जी। मिट्टी के दीए घर पर लाना जी,  सबके घर को रोशन कर जाना जी। यूं तो हर दिन ही है दीपावली,  चारों ओर छाई हरियाली।  फैले सबके घर पर खुशहाली,  अपने उत्तरदायित्व को नहीं भुला ना जी , दीपावली ऐसे मनाना जी । मिट्टी के दीए घर पर लाना जी , सबके घर को रोशन कर जाना जी । आज अंधकार को हृदय से मिटा देना,  किसी ने कुछ कहा हो तुमको उसे तुम भुला देना । स्वयं से अहम को मिटा ना जी,  ऐसी दीवाली मनाना जी। मिट्टी  के दीए घर पर लाना जी,  सबके घर को रोशन कर जाना जी।  खेल खिलौने बताशे की दिवाली,  मिट्टी के दीए वाली दिवाली , पूजा की थाल, रंगोली वाली दिवाली , खुशियों को बांटने वाली दिवाली,  अंतः करण के दीपक खोल , प्रकाश की लौ

FATE LINE

Image
Today I am sharing a story of a boy with you. He is an inspiration for those who are struggling with their circumstances.So,are you ready.      Once upon a time there was a boy whose name was Samyak.He was very intelligent and was active in his studies.He was all-rounder in the class.He was now in intermediate.He wanted to become a doctor.He gave his medical examination two times but was not able to pass in NEET exams.His dream was broken.His father was in other city and Samyak lived in Delhi with her mom. Slowly as time passed he was suffering  by depression. Now he was upset and he didn't like to meet someone. He didn't eat properly. Anxiety and anger rooted in his nature.His mother was afraid to see his position like this.  Now she asked to his father that please help him to come out from this situation.His father was ignoring him because he was far away from him and can't judge his critical position.    After time passed his father came to home and tried to under

कर्तव्यों का साथ

Image
 मैं था अनभिज्ञ  अपने कर्तव्यों से , यह आज पता चला।  मुझे मेरे अपनों से,  समझता था हर कार्य हैं मुझसे जुड़ा।  गर्व था खुद पर कि मैं हूं खड़ा,  सोचता था मेरे बिना जीना होगा असंभव।  क्योंकि मेरे जैसे इंसान का मिलना है दुर्लभ,  तभी मेरी मां ने जताया।  यह है तेरे कर्तव्य बताया।।  किसी के लिए नहीं करते हो,  खुद से पूछो किस पर मरते हो?  यह है केवल अहंकार तुम्हारा,  मत बनाओ स्वयं को बेचारा।  कल्पना करो कि कर्तव्य है तुम्हारा , वहन करो बंन कर अंगारा।  हर कार्य में खुशी नहीं मिलती,  कर्तव्यों का पालन करने में ही है उन्नति।  मन को मारकर भी करने पड़ते हैं कर्तव्य,  यह है सच्चाई नहीं कोई व्यंग।।  मेरी चक्षु आज खुल गए मां,  भर गई उमंग बढ़ गया उत्साह।।  अब कर्मों को कर्तव्य  ही समझूंगा,  समस्या हुई तो तुमको ढूंढ लूंगा।                     ✍️ पूनम ✍️✍️

LEMON FACE WASH

Image
In our daily life we use lemon as vegetable but some people know the qualities of lemon because it is rich in vitamin C and can use in  glowing and beautify the face. I am giving you some tips for enhance the beauty. LEMON  BODY SCRUB -  Take a 1 1/2 cup sugar in a bowl and mix 1/2 cup olive oil and 1 spoon honey in it and mix well. Now give masaag to your body for 5 to 10 minutes with this mixture. This mixture is our lemon scrub. It will remove all dead skin from your body . LEMON FACE PACK - Take some juice of lemon then mix some curd and white part of egg and mix it finely. Now apply this pack on your face for 30 minutes. This pack is very effective for glowing skin. Now remove and wash it with water after 30 minutes. You can apply it daily . This is a perfect face pack for everyone. LEMON REMOVES STREACH MARKS -  Apply wet cloth on the STREACH marks. Then cut a lemon and give masaag to the area of marks. Apply it for 10 minutes and don't remove this juice fr

गणपति बप्पा मोरिया

Image
गणपति बप्पा मोरिया , आकर  बिराजे सभी के घर,   जिस पथ से हैं अनजान सभी,  विघ्न विनाशक हो तुम हमारे भी।  तुम्हारे हैं कितने नाम ।  जिनको पुकारू में बारंबार।  विद्यापति ,विघ्न विनाशक,तथा,  सिद्धिविनायक गणपति भी।  मोदक तथा लड्डू है तुम्हारे भोग । कभी तो मिलो हमसे किसी संजोग।  विद्या के हो दाता तुम,  विघ्नों के हो हरता तुम।  कामनाओं को करते सिदध । अभी मैं हूं बालक अनभिज्ञ।  सुन लो एक विनती मेरी,  मेरे बप्पा मोरया !!!!  दो सबको विवेक इतना । सही पथ का निर्माण करें।  तेरी बनाई हुई धरा का, हम सभी सम्मान करें।  ईमानदारी से और विचारों को,  इस तरह हम शुदध करें। दृढ संकल्प और कल्पनाओं से , पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करें।।  यूं तो हर वर्ष आते हो तुम , पर मानव तो है अपने स्वार्थ में गुम । सबकी झोली भर देना। एहसान  यह मुझ पर कर देना।  मेरी नकारात्मकता को तुम हर लेना । करके सकारात्मक विचारों को,  निस्वार्थता से कर्म करना है मुझको । आप सभी को है शुभकामनाएं।।  पधारे बप्पा घर में सभी के।  रखे हमें अपने साए में । हर पल साथ हमारे रहे।।                        ✍️ पूनम

A SIGNATURE

Image
Our teacher one day told us a story about his friend. I found it interesting and also wanted you to listen the story. That day our teacher told one boy, "Don't  tell lie to me", and then he narrated his story, he was a child ,back to eight standard he was having a classmate named Joy. That days they used to get report cards for two days and get it signed it from parents and return it back to class teacher. After two days, his classmate joy  brought the card and his maths teacher asked him to show it to him . He saw the report card and asked to him,"Is it your signature", joy said(after a long moment of silence),"Yes sir, it's mine signature", after then everyone in the class started howling. Then their sir said(softly),"Boy, don't do such activites that would take you to jail". Then after some years completing graduation everyone separated out no one was knowing that where one has gone. As they were not having mobile phone , the

दिल की बाते

Image
 दुआ है कभी तो करीब आओ , आंखों ही आंखों में बातें बनाओ ।  गीली सड़कों पर हाथ थाम कर  इतराओ,  ऐसे तो दिल को कभी तुम  धड़काओ। दुआ है कभी तो थामो मेरा हाथ,  बयां करने दो मेरे ज़ज्बात । आंसू से दामन को ना तुम भिगाओ,  सभी को छोड़ कभी यहां भी सावन बरसाओ । दुआ है कभी तो फूलों सा  मुस्कुराओ , आंचल से ना तुम चेहरे को छुपाओ । चेहरे को कभी तो पढ़ने दो मुझे, दिल की अनजान राहों पर गीत गुनगुनाओ। दुआ है कभी तो बैठो मेरे पास , । दिल की कहानियों को मुझे भी सुनाओ । दिल का बोझ उठाने दो मुझे, कभी इन रातों में आ कर दिये तो जलाओ । एहसासों की ओस को चमकने दो आज , वीराने मंजर में मीठी हवाएं चलाओ । नहीं हमसे छुपाना कोई राज, खामोशी,से बढ़कर मुझे है तुम पर नाज़। छेड़ दो तुम ,दिल के तार कोई आज।।                -    पूनम❣️❣️❣️