Posts

My wishes

Image
  List of my wishes to Santa 1. Peace of mind 2.Some money 3.Food 4. Happiness 5.Designer clothes 6. Lovely friends like you 😊 7.1k followers -Poonam Sethi

धड़कन

Image
जाने क्यों खफा से हैं? आंखों में है जलन , धड़कनें बेवफा सी हैं । आकर अब मना लो हमको, जाने क्यों रूठने की, ज़िद सी है।        -✍️पूनम✍️✍️

फिक्र है तुम्हारी

Image
कम बोलें, धीरे बोलें, मीठा बोलें, और खुद से बात करने के लिए, समय अवश्य निकालें।                -✍️पूनम✍️✍️

इच्छाएं

Image
इंसान की इच्छाएं, हर पल बढ़ती जा रही हैं। और वह उन्हें , पूरी भी करना चाहता है। पर उसे क्या यह पता है ? कि क्षमताओं को बढ़ाने पर ही , इच्छाएं पूरी हो सकती हैं । तो सुनो ,एक गहरी बात, खुद को अपनी क्षमताओं को , बढ़ाने पर केंद्रित करो। ना की इच्छाओं को।                  -✍️पूनम ✍️✍️

कभी-कभी

Image
कभी हमने भी तुम्हें , दुआओं में मांगा था। पर क्या पता था? कि तुम किसी , और की अमानत हो।               -✍️पूनम✍️✍️

दोस्ती

Image
तुमसे बातें कर ली हजार, अब चुप रहने को मन है तैयार। बातों में अब कहां कुछ रखा है? गलत समझी तुम्हें , कि तू ही मेरा प्रिय सखा है। काश कोई डोर हो, तेरे मेरे दरमियां। खिंची चली जाऊं तेरी ओर, क्योंकि दूर रहना भी , अपने आप में एक सजा है।                    -✍️पूनम✍️✍️

दीप

Image
आज दीप प्रज्वलित करना है । शांति का दीप, प्रेम का दीप। शुद्धता का दीप, किरण पुंज सा दीप। उगते सूर्य सा दीप, समृद्धि का दीप। आशाओं का दीप, अयोध्या का दीप। राम जी का दीप ,मीठे व्यवहार का दीप । शिक्षा का दीप, खुशियों का दीप । ऐसे दीप जो अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को भस्म करें। और हमें फिर से नवीनता की ओर ले जाए। आएं एक और दिवाली मनाएं । जग को भूलकर स्वयं का मान बढ़ाएं। भाग्य के सितारे को बुलंद बनाएं।                           -✍️पूनम✍️✍️ आप सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।