Posts

मुझे लिखना है।

Image
मुझे लिखना है,उस दिल के लिए, जो तनहा है पर बेहद मीठा। मुझे लिखना है ,उस सांस के लिए, जो धीमी सी आहट देती है। मुझे लिखना है बेपनाह प्रेम के लिए, जो अधूरा होने पर भी तृप्त है। मुझे लिखना है उस चेहरे के लिए, जिसकी बेश कीमती मुस्कुराहट, मुझे आकर्षित करती है। मुझे लिखना है उसके वास्ते, जिसके अलग है रास्ते। मुझे लिखना है उस लेखनी से, जो मेरे स्वाभिमान की है। स्याही उसे बनाकर बेपनाह, प्रेम की उम्मीदों को जगाना है तुममें और धीरे से कागज पर कुछ निशान, छोड़नै हैं जो, तुम्हारे दिल को छूए।।              -✍️पूनम ✍️✍️

The Pitcher

Image
Once a man was trying to build his house  for many years but was not able to get it built, for this he went to an astrologer and told his problem to the astrologer, then the astrologer said that your house will be built but for this you have to  You will have to do one thing, hang a pitcher crookedly on the tree🌳  and I assure you that within a short time your house will be built and all those difficulties which are coming in your way will be destroyed.   The man did the same to him. He first went and hung a pitcher on the tree with the help of a rope. After some time his house was built. He returned to the astrologer and said that because of you miracles  happened in my life .Sir,  Thank you very much, then the astrologer said, I have not done anything, all these are the blessings of the bird which has made its home inside the pitcher, you go to home and check your pitcher. The bird has made a nest in the pitcher and it kept giving you blessings for the whole year.  Bec

सवाल

Image
हमसे ज्यादा सवाल मत कीजिए। आपको जवाब हम नहीं देंगे हमारा खुदा देगा। खुद को देखिए हर पल, हमारे होते जा रहे हैं, क्या यह उत्तर नहीं है? आपके सवालों का?          -✍️पूनम✍️✍️

प्यास

Image
लहरों में गोते खाने,  का नाम है ,जिंदगी। किसी को जिंदगी में आस है। किसी को जिंदगी की प्यास है। तो किसी के लिए जिंदगी खास है।        -✍️पूनम✍️✍️

चुस्कियां

Image
चाय की चुस्की ने, फिर से गर्म कर दिया। तेरे आने की खबर ने, कई बार आंखों को , नम सा कर दिया। सर्द हवाओं में तेरे आने, की महक सी है, आज की कोहरे ने, पुरानी यादों में जैसे, कोई नया रंग सा भर दिया।               -✍️पूनम✍️✍️

मिथ्या

Image
आज मैं जिंदगी के, उस पड़ाव पर हूं जब, तेरे सिवा मुझे कोई भी, अपना नहीं लगता। तेरे अतिरिक्त सभी, मिथ्या मालूम पड़ता है।                 -✍️पूनम✍️✍️

नज़्म

Image
गालों पर आंसू छलकने दीजिए, जो छलकते हैं वह हमेशा जाम, नहीं होते। कभी-कभी नज़्मों को कानों में, सरकने दीजिए। कहते हैं जहां कदम बहकते हैं, वह रास्ते आम नहीं होते।                    -✍️पूनम✍️✍️